यद्यपि मैं बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रशंसक हूँ क्योंकि वे बहुत अधिक कार्य आमतौर पर बेहद जिम्मेदारी और लगन से करते हैं कुछ लोग हर जगह दूषित प्रवृत्ति के होते हैं जिनके कारण पूरे बैंक को या बैंकिंग सिस्टम को दोष नहीं दिया जा सकता,आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी ने इसी पंजाब नेशनल बैंक,जो आज बदनाम हुआ है,से एक 5000 का लोन कार के लिए लिया था,ये भी बताना जरूरी है कि कार कंपनी उनको बतौर भेंट कार देने को तत्पर थी,मगर उनकी मृत्यु हो गई तो इसी पंजाब नेशनल बैंक ने 1960 के दशक में उनकी पत्नी को मिलने वाली पेंशन से लोन की वसूली की थी,ये अलग बात है कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने उक्त लोन माफ करने के लिए बहैसियत प्रधानमंत्री लिखा था,मगर शास्त्री जी की खुद्दार पत्नी श्रीमती ललिता शास्त्री जी ने मना कर दिया था और लोन चुकाया।उनकी कार आज भी लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल दिल्ली में है।
Posts
Showing posts from February, 2018